बिहार पहुंची पीएम मोदी की चिट्ठी, लिखी हैं ये बातें…

बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले बिहारवासियों को पीएम नरेंद्र मोदी ने चिट्ठी लिखकर नीतीश कुमार का साथ देने की अपील की है

बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले बिहारवासियों को पीएम नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने चिट्ठी लिखकर नीतीश कुमार का साथ देने की अपील की है. पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि कुशासन नहीं, सुशासन पर मतदान करना है. हमारा मंत्र सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे नीतीश कुमार की सरकार की जरूरत है.

सामाजिक और आर्थिक संपन्नता NDA ही दे सकता है

पीएम मोदी(Narendra Modi) ने कहा कि, बिहार में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून का राज ये दोनों चीजें एनडीए की सरकार ही दे सकती है. विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने खत में कहा है, अव्यवस्था और अराजकता के वातावरण में नव-निर्माण असंभव होता है. 2005 के बाद से बिहार में माहौल भी बदला और नव-निर्माण की प्रक्रिया भी आरंभ हुई. बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून का राज, ये सामाजिक और आर्थिक संपन्नता के लिए अनिवार्य है. ये दोनों NDA ही दे सकता है.”

पीएम मोदी ने लेटर में लिखा है, केंद्र सरकार के प्रयास महिलाओं के जीवन स्तर में बहुत बड़ा सुधार आएगा. उन्होंने कहा कि NDA ‘हर घर जल’ के सपने को पूरा करने करने के लिए कृतसंकल्प है. पीएम मोदी ने पत्र में कहा है कि, बिहार में कनेक्टिविटी से जुड़े प्रोजेक्ट्स को तेजी से आगे बढ़ाना NDA की पहली प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र : आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल-थिएटर

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट्स, वाटरपोर्ट्स और बिहार में बेहतर रोड के लिए लगातार काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में दुकान फैक्ट्री चलाने वाले और इंजीनियर-डॉक्टर से लेकर रेहड़ी पटरीवाले तक, हर कोई भयमुक्त होकर अपना काम कर रहा है. इसके पीछे एनडीए सरकार की ठोस बुनियाद है.

विकास की योजनाएं अटकें नहीं. भटकें नहीं

उन्होंने लेटर के अंत में लिखा है,” मैं बिहार के विकास को लेकर बहुत आश्वस्त हूं. बिहार के विकास में कोई कमी न आए, विकास की योजनाएं अटकें नहीं. भटकें नहीं, इसलिए मुझे बिहार में नीतीश जी की सरकार की जरूरत है ” उन्होंने आगे लिखा है, ” मुझे विश्वास है, डबल इंजन की ताकत, इस दशक में बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगी.”

Related Articles

Back to top button