कृषि कानून को लेकर पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कही बड़ी बात, सिर्फ एक फोन कॉल…

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, पीएम मोदी की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. जिसमें किसानों का मुद्दा उठाया गया है.

आम बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister modi on farmer protest) ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में सभी दलों के नेता शामिल हुए. कांग्रेस की तरफ से गुलाम नबी आजाद के अलावा अधीर रंजन चौधरी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, किसानों के साथ बातचीत के लिए अभी भी सारे रास्ते खुले हुए हैं. सरकार की तरफ से जो प्रस्ताव दिए गए हैं उसपर अभी भी हम कायम हैं.

सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं ने किसानों का मुद्दा उठाया. जिसपर पीएम मोदी ने कहा, सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, हम सिर्फ एक फोन कॉल दूर हैं. अगर किसानों की तरफ से पहल की जाती है तो सरकार बातचीत के लिए आगे आएगी. जिन मुद्दों पर प्रस्ताव दिए गए थे उनपर अब भी सरकार चर्चा के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें- आंदोलनकारियों से राहुल गांधी ने की अपील, बोले- ‘एक इंच भी पीछे मत हटना, हम तुम्हारे साथ हैं’

वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा पीएम मोदी की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. सभी पार्टियों के नेता शामिल हुए और चर्चा हुई. विपक्ष की तरफ से कई मुद्दों पर चर्चा के लिए कहा गया. जिसपर पीएम मोदी ने कहा, सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए सरकार सहमत है. इसके साथ ही प्रह्लाद जोशी बताया कि, प्रधानमंत्री ने बताया, जो सुझाव कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तरफ से किसानों को दिए गए थे उनपर किसान कभी भी चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा जिन मुद्दों पर सहमति बनी थी वो अभी भी बरकरार है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, पीएम मोदी की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. जिसमें किसानों का मुद्दा उठाया गया है. जिसको लेकर कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया है कि, सरकार सिर्फ एक फोन कॉल से दूर है. अगर किसान आगे आते हैं तो सरकार बेझिझक बात करने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे RLD नेता जयंत चौधरी, बोले- सरकार को लगता है कि वे किसानों को कुचल देंगे, लेकिन…

Related Articles

Back to top button