पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखने को मिला ये बदलाव, जानिए अपने महानगर का रेट

This change was seen in the price know the rate of your metropolis:- आज यानि 29 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 80.43 रुपये प्रति लीटर है।

  • डीजल 81.94 रुपये में बिक रहा है। सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर कीमतें समान हैं।

दिल्ली- पेट्रोल 80.43 रुपये और डीज़ल 81.94 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई- पेट्रोल के दाम 87.19 रुपये और डीज़ल 80.11 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता- पेट्रोल 82.10 रुपये और डीज़ल 77.04 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई- पेट्रोल 83.63 रुपये और डीज़ल के दाम 78.86 रुपये प्रति लीटर है.

नोएडा- पेट्रोल 81.08 रुपये और डीज़ल 73.83 रुपये प्रति लीटर है.
गुरुग्राम- पेट्रोल 78.64 रुपये और डीज़ल 73.98 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ- पेट्रोल 80.98 रुपये और डीज़ल 73.76 रुपये प्रति लीटर है.
पटना- पेट्रोल 83.31 रुपये और डीज़ल 78.72 रुपये प्रति लीटर है.
जयपुर- पेट्रोल 87.57 रुपये और डीज़ल 82.64 रुपये प्रति लीटर है

This change was seen in the price know the rate of your metropolis:-   कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल सस्ता होने की वजह से पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगा है।

  • आने वाले दिनों में कच्चा तेल के दाम और गिर सकते हैं।
  • क्योंकि कोरोना वायरस के डर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की डिमांड फिर से घट रही है।
  • इसीलिए कीमतों में और गिरावट आने की आशंका है।

Related Articles

Back to top button