मथुरा: जिलाधिकारी ने दिया निर्देश- पराली को खेतों में न जलने से रोका जाए

मथुरा: जिलाधिकारी ने दिया निर्देश- पराली को खेतों में न जलने से रोका जाए

prevented from burning in the fields: जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र कलेक्ट्रेट सभागार में पराली जलाने से रोकने के लिए बैठक लेते हुए सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये।

  • उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में पराली को खेतों में न जलने दिया जाये।
  • उन्होंने किसानों से भी अनुरोध किया है कि पराली जलाने से प्रदूषण बढ़़ता है,
  • जिस पर मा0 उच्चतम न्यायालय एवं एनजीटी ने सख्त रूख अपनाया है।
  • इसलिए पराली का निस्तारण खाद के रूप में किसान अपने खेतों में करें।

prevented from burning in the fields

  •  निर्देश दिये गए हैं कि हाॅर्वेस्टर जो कटाई करते हैं वह पराली के छोटे-छोटे टुकडे कर दें
  • किसान अपने खेत में जोत लें या खाद बना लें।
  • उन्होंने निर्देश दिये कि जो किसान खेतों में नहीं जोतना चाहते हैं,
  • वह अपनी पराली को गौशालाओं में भिजवा दें।
  •  पूरी योजना तैयार की जाये तथा प्रत्येक न्याय पंचायत से पराली को गौशाला में भेजा जाये।
  •  उन्होंने कहा कि चुनाव की तरह योजना बनायी जाये।
  • उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पहले पराली जलायी गयी है,
  • उन स्थानों पर विशेष ध्यान रखा जाये।
  • उन्होंने कहा किसी क्षेत्र में पराली जलाने की शिकायत मिली तो प्रधान के साथ-साथ राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button