अपना तीन दिनों का कानपुर दौरा खत्म कर आज स्पेशल ट्रेन से लखनऊ पहुंचेंगे महामहिम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन दिनों प्रदेश की यात्रा पे हैं, जहां पे आज राष्ट्रपति अपना कानपुर का तीन दिवसीय दौरा खत्म करके लखनऊ पहुंचेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन दिनों प्रदेश की यात्रा पे हैं, जहां पे आज राष्ट्रपति अपना कानपुर का तीन दिवसीय दौरा खत्म करके लखनऊ पहुंचेंगे। कानपुर से लखनऊ राष्ट्रपति स्पेशल ट्रेन से पहुंचेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर आ रही स्पेशल ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर सुबह 11.50 बजे तक पहुंच जायेंगे।

यह भी पढ़े : बांदा पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

जहां से राष्ट्रपति का काफ़िला बाइ रोड राजभवन पहुंचेगा। जहां पे कुछ विशिष्ठ अतिथियों के साथ महामहिम चाय पर चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़े : लखनऊ: नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर बड़े प्रदर्शन के मूड में अभ्यर्थी

सांस्कृतिक कल्चरल सेंटर का करेंगे शिलान्यास

लखनऊ पहुंचने के बाद राष्ट्रपति 29 जून को लखनऊ में अंबेडकर सांस्कृतिक कल्चरल सेंटर का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राजयपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी। इस कार्यक्रम की ख़ास बात ये है कि इसमें दलित नेताओं को भी आमंत्रित किया जायेगा। 29 तारीक को राष्ट्रपति अपना लखनऊ का दौरा खत्म करके विशेष विमान से नई दिल्ली लौट जाएंगे।

यह भी पढ़े : सहारनपुर: चैकिंग के दौरान तीन बाईक चोर गिरफ्तार

कानपुर के पुखरायां में अपने करीबी रिश्तेदारों से मिले महामहिम

अपने तीन दिन के कानपुर दौरे पे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी और बेटी के साथ अपने प्रेतक गाँव पुखरायां पहुंचे थे। राष्ट्रपति कोविंद यहां अपने खास रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों से मिले। यहां पे राष्ट्रपति कोविंद ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस मौके पे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महामहिम के साथ मौजूद रहे। अपने पुरे कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति कोविंद पुखरायां में 3 घंटे तक रहे।

Related Articles

Back to top button