पाकिस्तान को फ्रांस के राष्ट्रपति ने दिया तगड़ा झटका, किया ये बड़ा ऐलान…
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है. मैक्रों ने एलान किया है कि, पाकिस्तान के मिराज फाइटर, एयर डिफेंस सिस्टम और सबमरीन्स को अपग्रेड नहीं करेगा.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है. मैक्रों ने एलान किया है कि, पाकिस्तान के मिराज फाइटर, एयर डिफेंस सिस्टम और सबमरीन्स को अपग्रेड नहीं करेगा. फ्रांस के राष्ट्रपति ने इसके साथ ही कतर को भी कहा है कि, पाकिस्तानी टेक्नीशियनों की मदद ना लें क्योंकि ये खुफिया जानकारी पाकिस्तान के साथ साझा कर सकते हैं.
पैगंबर के विवादित कार्टून पर बोले थे मैक्रों
बता दें कि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ उस वक्त जमकर जहर उगला था जब फ्रांस में पैगंबर के विवादित कार्टून को लेकर राष्ट्रपति ने अपना समर्थन दिया था.
पाकिस्तानी नागरिकों को शरण देने के लिए कठोर जांच
फ्रांस पहले से ही पाकिस्तानी नागरिकों को शरण देने के लिए उनकी कठोर तरीके से जांच कर रहा है। हाल ही में विवादास्पद चार्ली हेब्दो मैगजीन के पुराने पेरिस दफ्तर के बाहर चाकू मारने की घटना सामने आई थी। सितंबर महीने में, पाकिस्तान के 18 वर्षीय अली हसन ने मैगजीन के दफ्तर के बाहर दो लोगों की चाकू मार दिया था। बाद में, उसके पिता ने एक लोकल न्यूज चैनल से कहा था कि उनके बेटे ने काफी अच्छा काम किया है और वे इस हमले से काफी खुश हैं।
ये भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता नाना पाटेकर का असली नाम ??
भारत की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील
फ्रांस ने भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला को फ्रांस सरकार के इस फैसले के बारे में उस समय बताया जब उन्होंने 29 अक्टूबर को पेरिस का दौरा किया था. फ्रांस ने भारत को भरोसा दिलाया है कि, वो भारत की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील है और इसी वजह से निर्यात नियंत्रण शासन के तहत राफेल लड़ाकू जेट से पाकिस्तानी मूल के टेक्नीशियंस को दूर रखने के निर्देश जारी कर चुका है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :