Karwachauth 2020 : इन टिप्स की मदद से घर पर ही करें अपने खास दिन की तैयारी
करवा चौथ का दिन शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत ही खास दिन होता है। खासकर उन महिलाओं के लिए जिनकी नई-नई शादी हुई होती है या फिर जिनकी शादी के बाद पहला करवा चौथ होता है।
करवा चौथ का दिन शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत ही खास दिन होता है। खासकर उन महिलाओं के लिए जिनकी नई-नई शादी हुई होती है या फिर जिनकी शादी के बाद पहला करवा चौथ होता है। वह महिलाएं करवा चौथ के दिन खूबसूरत दिखने के लिए घंटो पार्लर में बिता देती हैं लेकिन आज के समय में कोरोना महामारी के चलते आप घर पर सुरक्षित रहते हुए पार्लर जैसा तैयार हो सकती हैं।आपके पास एक दिन का वक्त है जिसमें आप ये सभी जरूरी चीज़ें निपटाकर करवाचौथ के दिन नजर आ सकती हैं चांद सी खूबसूरत।
फेशियल और ब्लीच
फेशियल का ग्लो दो-तीन दिन बाद ही नज़र आता है। इसलिए आज ही फेशियल का वक्त निकालें। पॉर्लर जाने का वक्त नहीं या पॉर्लर पहले से ही बुकिंग की वजह से खाली नहीं, तो घर में फेशियल कर लें। मार्केट में आसानी से आपको फेशियल किट मिल जाएगी। उस पर लिखे स्टेप्स को फॉलो करते जाइए और बिना किसी झंझट के आसानी से हो जाएगा आपका ये काम।
बिहार चुनाव : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया मतदान, कहा मेरी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और मतदान करें
वैक्सिंग, पेडिक्योर और मैनिक्योर
वैक्सिंग से लेकर पेडिक्योर और मैनिक्योर के लिए भी ज्यादातर महिलाएं पॉर्लर पर डिपेंड रहती हैं। और इस वक्त पॉर्लर में होने वाली भीड़ से हम सब वाकिफ हैं जो सुरक्षा के लिहाज से बिल्कुल भी सही नहीं। तो घर पर ही गर्म पानी और शैंपू की मदद से पेडिक्योर, मैनिक्योर कर लें। वैक्सिंग के लिए आप रेज़र या कई सारी क्रीम मौजूद हैं उनकी मदद ले सकती हैं। मार्केट में ऐसे कई सारे रेज़र मौजूद हैं जो स्किन पर स्मूदली वर्क करते हैं।
फेस पैक
फेशियल न करवाने पाने के सिचुएशन में इसकी मदद लें। इसके लिए शहद और नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें। इसके अलावा, आप केला, अंडा और दही मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :