इस तरह बनाएं अरबी के पत्तों की सब्जी, इसके सामने हर चीज है फेल
अरबी की सब्जी तो आपने कई बार बनाकर खाई होगी।सेहत के लिहाज से भी अरबी के पत्तों की सब्जी बहुत फायदेमंद होती है।यह बारिश के सीजन में खूब पसंद की जाती है।
अरबी की सब्जी तो आपने कई बार बनाकर खाई होगी।सेहत के लिहाज से भी अरबी के पत्तों की सब्जी बहुत फायदेमंद होती है।यह बारिश के सीजन में खूब पसंद की जाती है। आज जानिए इसके पत्ते से बनने वाली लजीज सब्जी को बनाने की क्या है सही विधि।
ये भी पढ़ें- अजब-गजब: पति की गैर मौजूदगी में कहीं कोई और आदमी तो नहीं आता घर, इसलिए पाली हैं ‘मकड़ियां’
सामग्री
कुछ अरबी के पत्ते
2 चम्मच लहसुन के पेस्ट
2 चम्मच सरसों का पेस्ट
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/4 चम्मच जीरा पाउडर
1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
स्वादानुसार नमक
2 चम्मच नीबू का रस
2 चम्मच बेसन
1/4 चम्मच मेथी के दाने
2 तेजपता
1 चम्मच कटे हूए धनिया पत्ता
आवश्यकतानुसार बनाने के लिए तेल
तरीका
अरबी के पत्ते को धोकर कुछ देर धूप मे डालें या फिर इसे पोछ कर फैला लें इसके उपर बेसन और नमक की गाढी घोल बनाकर लगाए । घोल लगाने के बाद फिर से पत्ते फैलाए और फिर घोल लगाए ।
कुछ पते को डालकर अच्छी तरह से रोल बना कर 1 घंटे बाद इसके पीस काट कर बेसन, नमक के घोल मे डालकर इसे तेल मे तल लें
कढ़ाई मे तेल गर्म हो जाए तो इसमे तेजपत्ता और मेथी के दाने डालें अब सारे मसाले को डालकर अच्छी तरह से भूनें ।
जब मसाले भून जाए तो इसमे पानी डाले और तले हुए पीस डालकर घीमी आँच पर पकाए
इसमे नीबू का रस और कटे हुए धनिया पत्ती को डाले और उतार लें।
इसे गर्मागर्म चावल या रोटी के साथ परोसें
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :