आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी शुरू
ऑक्सीजन के लिए लगातार मारामारी के बीच अब आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है।
ऑक्सीजन के लिए लगातार मारामारी के बीच अब आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी क्रम में आजमगढ़ के सीआरओ हरिशंकर के नेतृत्व में टीम ने मंडलीय अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और स्थल को चिन्हित करने को लेकर एसआईसी डॉ एके सिंह व अन्य चिकित्सकों संग विचार विमर्श किया।
इस दौरान मंडलीय अस्पताल भवन के पीछे के खाली पड़े हिस्से पर प्लांट लगाने की बात लगभग फाइनल हो रही थी। मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया की अस्पताल की बेड क्षमता के अनुसार ही उतने ही जरूरत का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा और यह कार्य जल्द से जल्द शुरू होगा। 1 या 2 दिन के अंदर टीम आकर यहां काम करना शुरु कर देगी। ऑक्सीजन प्लांट में प्रोडक्शन शुरु होने के बाद मरीजों के लिए बाहर से ऑक्सीजन नहीं खरीदनी पड़ेगी।
रिपोर्ट- अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :