कौशांबी : प्रयागराज एसटीएफ व सैनी पुलिस ने 10 ड्रम अवैध स्प्रिट के साथ 5 तस्करो को किया गिरफ्तार

यूपी के कौशांबी में सैनी कोतवाली क्षेत्र के एनएच-2 गुलामीपुर के एक ढाबे में प्रयागराज एसटीएफ व सैनी पुलिस संयुक्त रूप से छापा मारकर जहरीली शराब बनाने का 10 ड्रम में 2 हजार लीटर अवैध स्प्रिट बरामद किया है।

यूपी के कौशांबी में सैनी कोतवाली क्षेत्र के एनएच-2 गुलामीपुर के एक ढाबे में प्रयागराज एसटीएफ व सैनी पुलिस संयुक्त रूप से छापा मारकर जहरीली शराब बनाने का 10 ड्रम में 2 हजार लीटर अवैध स्प्रिट बरामद किया है। पुलिस ने मौके से 5 लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों को सैनी कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही है।

बरामद केमिकल को भी पुलिस कोतवाली ले आई है। तस्कर अवैध स्प्रिट को दिल्ली से जौनपुर लेकर जा रहे थे। 2 हजार लीटर से तस्कर 20 हजार लीटर जहरीली शराब बनाकर बेंचते। पुलिस गैंग के अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

एसपी अभिनदंन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज एसटीएफ व सैनी पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में गुलामीपुर के एक ढाबे के पास से 10 ड्रम अवैध स्प्रिट की खेप बरामद की। मौके से पांच लोग गिरफ्तार हुए। इनमे से ढाबा संचालक सहित 2 लोग जिले से हैं। जबकि 2 प्रयागराज व 1 जौनपुर का आरोपी है।

तलाशी शुरू की तो एक वाहन में शराब बनाने का 10 ड्रम स्प्रिट मिला

सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर में बीती देर रात प्रयागराज एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ढाबे में छापा मारा। इस दौरान टीम ने ढाबा के बाहर खड़े वाहनो की तलाशी शुरू की तो एक वाहन में शराब बनाने का 10 ड्रम स्प्रिट मिला।

वाहनों में शराब और शराब बनाने का केमिकल लदकर जाता था

इन ड्रम में 2 हजार लीटर स्प्रिट मिलती है। तस्कर स्प्रिट को दिल्ली से लेकर जौनपुर जा रहे थे। पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार करके सैनी कोतवाली ले आई है। तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह ढाबा में वाहन बदलने की तैयारी कर रहे थे। स्प्रिट से भरे ड्रम को दूसरे वाहन में लदवाना था। इसी दौरान छापा मारा गया। सूत्रों की माने तो ढाबा का संचालक कई साल से इस धंधे में लगा है। रात के अंधेरे में शराब बनाने का कारोबार होता था। यही से दूसरे वाहनों में शराब और शराब बनाने का केमिकल लदकर जाता था।

रिपोर्ट -सैफ रिज़वी 

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button