प्रयागराज: तेज बारिश से घरों-दुकानों में घुसा पानी, नाले-नालियां और सीवर लाइनें हुईं ओवरफ्लो

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह तड़के हुई झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया। जिसके बाद लोगों को तेज गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। वहीं प्रयागराज में बारिश से गर्मी से तो राहत मिली लेकिन एक दूसरी समस्या भी सामने आ गई है। प्रयागराज शहर में बारिश के चलते कई मोहल्लों में जलभराव हो गया। जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामने करना पड़ रहा है।

 

प्रयागराज शहर की गलियों और सडकों पर घुटने तक पानी भर गया। नाले-नालियां और सीवर लाइनें ठीक से साफ न होने से भोर में झमाझम बारिश होने से ओवरफ्लो हो गईं। इससे सड़कें और गलियां तो लबालब हो गईं। घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया, जिससे लोगों की गृहस्थी और दुकान के सामान भीगने से बर्बाद हो गए। बहुत से लोगों ने भीगे सामानों को छतों और बरामदे में डालकर सुखवाए।

 

भोर में झमाझम बारिश हुई तो नाले-नालियां और सीवर लाइनें पानी के दबाव को झेल नहीं सकीं। इससे शहर भर में जगह-जगह गली-मोहल्ले में वह ओवरफलो हो गए। अल्लापुर में मटियारा रोड, अलोपीबाग में पंजाबी कालोनी की तमाम दुकानों और घरों में पानी घुस गया।

Related Articles

Back to top button