प्रयागराज : जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद की अवैध इमारत पर चला बुलडोजर
प्रयागराज : जेल में बंद माफिया डॉन की अवैध इमारत पर चला बुलडोजर
प्रयागराज :- बाहुबली नेता पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके करीबियों की संपत्तियों पर आज प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला है। करोड़ों की दो संपत्तियों को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया है। अतीक अहमद के साढू 25 ह्जस्र इनामी इमरान की हाईकोर्ट पानी टंकी के पास तीन मंजिला इमारत को ढहाया गया है। साथ ही अतीक अहमद के नवाब युसूफ रोड पर करोड़ों की एक इमारत पर भी प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है।
आरोप है की माफिया डॉन अतीक अहमद के साढू इमरान ने अवैध तरीके से सरकारी जमीन क़ो कब्जा करके निर्माण कराया था। जिस पर आज बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया है। साथ ही इस जमीन को प्रशासन आज से अपने कब्जे में ले लिया। वहीं सिविल लाइंस के नवाब यूसुफ रोड पर अतीक अहमद की करोड़ों की एक इमारत पर भी प्रशासन का बुलडोजर गरजा है।
यह कार्रवाई प्रयागराज विकास प्राधिकरण के साथ ही नगर निगम की संयुक्त टीम ने मिलकर की है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रही और जेसीबी लगाकर उसके और उसके करीबियों के निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :