प्रतापगढ़ : बारातियों से भरी बोलेरो ट्रक से टकराई, 14 की मौत, मुआवजे का ऐलान
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बारातियों से भरी बोलेरो कार सड़क खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि इसमें 14 लोगों की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बारातियों से भरी बोलेरो कार सड़क खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि इसमें 14 लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है हादसा ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण हुआ। हादसा मानिकपुर थाना के देशराज इनारा इलाके का है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताते हुए घायलों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता नाना पाटेकर का असली नाम ??
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने अफसरों को घटनास्थल पर पहुंचने और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम योगी ने मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख रुपये बतौर आर्थिक सहायता देने का ऐलान भी किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाराती नबाबगंज थाना इलाके के शेखपुर गांव में शादी-समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे। हादसे का शिकार हुए 14 लोगों में 6 बच्चे भी हैं। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को गैस-कटर से काटकर सभी 14 लोगों के शवों को बाहर निकाला लिया है। हादसा इतना भयानक था कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने में पुलिस टीम को तकरीबन दो घंटे का समय लग गया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक हादसे में शिकार 12 बाराती कुंडा कोतवाली के जिगरापुर चौसा गांव के रहने वाले हैं, जबकि बोलेरो चालक समेत दो लोग कुंडा इलाके के अन्य गांव के रहने वाले बताए जा रहे है। हादसे की सूचना मिलने के बाद एसपी भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :