प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित बोलेरो खड़ी ट्रक में घुसी, भीषण सड़क हादसे में एक दर्जन से ज्यादा बारातियों की दर्दनाक मौत…

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा,तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित बोलेरो खड़ी ट्रक में घुसी,भीषण सड़क हादसे 14 बाराती की दर्दनाक मौत,सड़क हादसे में पांच किशोर की भी मौत,नबाबगंज इलाके से बारात से लौट रहे थे बाराती,नींद की झपकी आने से हादसा होने की आशंका,सड़क हादसे में 14 लोगो की मौत होने की एसपी ने की पुष्टि,भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे एसपी अनुराग आर्य,मानिकपुर थाना के देशराज इनारा की घटना,

 

 

प्रतापगढ़ से बड़ी खबर है जहां सड़क हादसे 14 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी है,ताज़ा मामला मानिकपुर थाना के देशराज इनारा का है जहां बारात से लौट रही बोलेरो कार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में जाकर घुस गई,भीषण सड़क हादसे में 14 बारातियों की मौत हो गयी,वही नींद में झपकी आने से हादसा होने का अंदेशा जताया जा रहा है,ये सभी बाराती नबाबगंज थाना इलाके के शेखपुर गांव में शादी-समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे,वही इस हादसे का शिकार हुए 14 लोगो मे से छः नाबालिक किशोर और मासूम भी शामिल थे,घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा रहा,वही हादसा इतना भयाभय था देखने वालों की रूह कांप उठ रही थी,ग्रामीणों के आखों में आशू छलक जा रहे थे,सूचना पर पहुची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को गैस-कटर से काट कर सभी 14 लोगो के शव को बाहर निकाला गया,वही हादसा का पूरा रिस्क्यू करने में पुलिस टीम को तकरीबन दो घंटे का समय लग गया,सभी के शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया,वही जानकारी के मुताबिक ये 12 बाराती कुंडा कोतवाली के जिगरापुर चौसा गांव के रहने वाले है,जबकी बोलेरो चालक समेत दो लोग कुंडा इलाके के अन्य गांव के रहने वाले बताये जा रहे है,सूचना मिलने के बाद एसपी भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुच गए,

मिनटों में मातम में बदला सुनील यादव का शादी-समारोह

 

गांव के इन लोगो ने गवाई भीषण सड़क हादसे में जान,

मानिकपुर इलाके में हुए सड़क हादसे में सभी 14 बाराती की मौत हो चुकी है,मृतक में मासूम बच्चे और किशोर भी 7 की संख्या में शामिल है,वही इस हादसे में बब्बू ,दिनेश ,पवन कुमार,दयाराम,अमन,रामसमुज, अंश, गौरव,नान भैया,सचिन ,हिमांशु,मिथिलेश,अभिमन्यू, पारस नाथ यादव की भीषण सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button