प्रकाश राज ने उमर खालिद के समर्थन में ट्वीट कर कहा कि ‘विंच हंट के खिलाफ उठानी होगी आवाज़’

"विच हंट के खिलाफ हमें आवाज़ उठानी चाहिए, अगर हम लोग ऐसा नहीं करेंगे तो हमें खुद पर शर्मिदा होना पड़ेगा।"

Prakash Raj tweeted in support of the traitor Umar Khalid ; अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले अभिनेता प्रकाश राज एक बार फिर चर्चा में आ  गए हैं। प्रकाश राज ने ट्वीट के जरिये उमर खालिद की गिरफ्तारी का विरोध किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि –

“विच हंट के खिलाफ हमें आवाज़ उठानी चाहिए, अगर हमलोग ऐसा नहीं करेंगे तो हमें खुद पर शर्मिदा होना पड़ेगा।” इसके साथ ही उन्होंने #StandWithUmarKhalid #FreeUmarKhalid #justasking जैसे हैशटैग का प्रयोग किया।

प्रकाश राज ने ट्वीट सीधे सीधे उमर खालिद की गिरफ़्तारी का विरोध नहीं किया है, लेकिन उन्होंने जिस हैसटैग का इस्तेमाल किया है वो इसी तरफ इशारा कर रहे हैं कि प्रकाश राज को उमर खालिद की गिरफ्तरी खटक रही है। इसलिए प्रकाश राज ने ट्वीट में उमर खालिद का जिक्र न करके सिर्फ हैसटैग के साथ पोस्ट किया है।

मुग़ल म्यूजियम नहीं छत्रपति ‘शिवाजी महाराज म्यूजियम’ कहिए जनाब !

अक्सर ही करते रहते हैं सरकार के ख़िलाफ़ बयानबाजी :-

दरअसल प्रकाश राज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा की नीतियों के हमेशा से कटु आलोचक रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने दिल्ली पुलिस द्वारा उमर खालिद की गिरफ्तारी का तीखा विरोध करते हुए ट्वीट किया है। ज्ञात हो कि JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को 13 सितंबर की रात दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दिल्ली दंगा मामले में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही उनका मोबाइल फोन ज़ब्त कर लिया था। खबर है कि उमर खालिद पर इस साल के आरंभ में हुए दिल्ली दंगों की साजिश रचने का आरोप संगीन है।

मुझे जया जी से ये उम्मीद नहीं थी : भाजापा सांसद रवि किशन

प्रकाश राज से पहले देश भर से कई वरिष्ठ वकील व एक्टिविस्ट ने इस मामले पर आवाज़ उठाई। इन हस्तियों में प्रशांत भूषण, पूर्व आईएएस व एक्टिविस्ट हर्ष मंदर सहित कई अहम शख्सियतों ने उमर खालिद की गिरफ्तारी का विरोध किया। वैसे मालूम हो कि दिल्ली पुलिस सीधे तौर पर केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले गृह मंत्रालय के अधीन है।

Related Articles

Back to top button