लखनऊ: तालिबान की तारीफ करना मशहूर शायर मुन्नव्वर राणा को पड़ रहा भारी जेल तक जाने की आई नौबत

गुरुवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद उनका जेल जाना लगभग तय माना जा रहा है।

गुरुवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। मुन्नव्वर राणा ने अपने एक बयान में महर्षि वाल्मीकि पर विवादित बयान दिया था जिसके बाद उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में केस दर्ज किया गया था।

उधर शायर मुन्नव्वर राणा की सेहत को लेकर भी बड़ा अपडेट आ रहा है। दरअसल मुनव्वर राना की तबीयत अचानक खराब होने की बात कही जा रही है। उन्हें लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुनव्वर के खिलाफ एफआईआर में लिखा गया है कि उन्होंने रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से की। इससे हिंदुओं और दलितों के सम्मान और भावना को ठेस पहुंची है।

इस प्रकरण में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया था। लखनऊ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा और सामाजिक सरोकार फाउंडेशन द्वारा हजरतगंज थाने में तहरीर दी गयी थी। 153-ए, 501 (1)-बी और 295-ए साथ ही एससी/एसटी एक्ट के लगा कर मुनव्वर राना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

मुनव्वर राणा ने यह बयान एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कही थी। हालांकि बाद में उन्होंने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है उनका किसी की भावनाओं को ठेश पहुंचाने का मकसद नहीं था।

Related Articles

Back to top button