PPE किट पहने नजर आई मुंबई इंडियंस की टीम, आईपीएल के लिए यूएई हुई रवाना

आईपीएल के 13वें सीजन में शामिल होने के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा टीम के पूरे खिलाड़ियों के साथ यूएई  रवाना हो गए हैं। रोहित अपने परिवार के संग यूएई रवाना हुए हैं। मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर रोहित के परिवार की तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो रहा है।

सभी खिलाड़ी कोरोना वायरस के चलते पूरी सुरक्षा के साथ पीपीई किट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. रोहित शर्मा और उनकी पत्नी ने भी पीपीई किट पहन रखी है.सूर्यकुमार यादव ने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर की है.

तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘सीक्रेट मिशन के लिए, अबू धाबी.’19 सिंतबर से आगाज होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन के लिए मुंबई इंडियंस से पहले राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले ही यूएई पहुंच चुकी है. बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम सोमवार को यूएई पहुंचेगी. आईपीएल का आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने आगामी 2020 सीजन के लिए अपना नया लोगो जारी कर दिया है, जिसमें मुख्य प्रायोजक ड्रीम-11 को भी दिखाया गया है. मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने भी अपने इंस्टाग्राम पर लोगो जारी किया. फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा, “अब गार्ड ले रहै हैं, ड्रीम11 आईपीएल.”

 

Related Articles

Back to top button