आलू के दाम बढ़ने के बाद भी रो रहे किसान, हैरान कर देने वाली वजह आई सामने
ठेलेवाला हो या दुकानदार भले ही आपको आलू महंगा बेच रहा हो लेकिन फसल पैदा करने वाले किसान को महंगे आलू का लाभ नहीं मिल रहा है.
ठेलेवाला हो या दुकानदार भले ही आपको आलू महंगा बेच रहा हो लेकिन फसल पैदा करने वाले किसान को महंगे आलू का लाभ नहीं मिल रहा है. आज भी आलू किसान अपनी वास्तविक समस्याओं से जूझ रहा है वह मेहनत कर खेती करता है लेकिन मुनासिब दाम ना मिलने के कारण मायूस रहता है.
आपको बता दें पूरे प्रदेश भर में आलू के दाम बढ़े हुए हैं. बढ़े हुए दामों के कारण लोग सब्जियों का राजा कहा जाने वाले आलू से किनारा कर रहे हैं. लेकिन इसका वास्तविक लाभ आलू किसानों को नही मिल रहा. आलू की खेती करने वाले किसानों का दर्द है कि भले ही आलू बाजार में महंगे दामों में बिक रहा हो लेकिन महंगे दामों में बिक रहे आलू से उनका कोई लाभ नहीं हो रहा.
क्योंकि उनकी आलू की जो खरीद हुई थी वह महज पंद्रह बीस रुपए में हुई थी, लेकिन आज बाजारों में इसके दाम इतने महंगे हो गए हैं कि लोग आलू की सब्जी से किनारा कर रहे हैं. किसानों का कहना है वर्तमान में आलू की लागत बढ़ रही है और आमदनी घटती जा रही है कोल्ड स्टोर का किराया न देने पर मजबूरन उन्हें अपना आलू फ्री भी छोड़ना पड़ रहा है।
आंवला नवमी आज, ये है इस दिन का महत्त्व, पूरी होती हैं संतान और धन की कामनाएं
वहीं इस पूरे मामले पर कोल्ड स्टोर के संचालक का कहना है कि इस बार आलू के अंतिम दाम 3200 रुपया प्रति कुंतल तक गए हैं इसलिए किसानों को इसका लाभ मिलना चाहिए जबकि पिछले वर्ष यही अंतिम दाम 500 रुपये कुंतल तक थे जिस से कई किसानों ने अपना आलू फ्री में छोड़ दिया था स्टोर से उठाया ही नहीं था।
वहीं अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आखिर खेती कर मेहनत से आलू को पैदा करने वाले किसान को इस आलू की महंगाई का कितना लाभ मिलता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :