यूपी 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, जानें वजह
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई टल गई. बताया जा रहा है बेंच के नहीं बैठने की वजह से 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले की सुनवाई टल गई है। बता दें, सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार के मोडिफिकेशन याचिका पर सुनवाई हो रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने कल इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा था कि शिक्षामित्रों के लिए 60-65 फ़ीसदी कट ऑफ काफी अधिक है। बुधवार को याचिकाकर्ता ने अपना पक्ष रखा था आज यूपी सरकार का अपना पक्ष रखने की बात कही जा रही थी.
यूपी सरकार ने याचिका दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से उस आदेश पर दोबारा विचार करने की मांग की है, जिस आदेश में कोर्ट 37339 पद भरने पर रोक लगा दी थी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आंसर सीट विवाद पर दाखिल याचिका में दखल देने से इनकार कर दिया था.
बता दें कि एक ही प्रश्न के बहुविकल्प उत्तर में से एक से ज़्यादा विकल्प सही होने से ये विवाद उठा था. ऐसे प्रश्नों और उत्तरों के विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में ऋषभ मिश्रा की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :