पुर्तगाल के राष्ट्रपति डी सोउसा ने जीता पहला दौर
चेगा पार्टी के आंद्रे वेंचुरा 12 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि सोशलिस्ट प्रत्याशी अना गोम्स 9.3 फीसदी वोट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
पुर्तगाल के राष्ट्रपति मारसेलो डुआर्टे रेबेलो डी सोउसा ने रविवार को हुए चुनाव में पहले दौर में जीत हासिल कर ली है।
पुर्तगाल में रविवारको चुनाव हुए थे जिसमें कुल 66 फीसदी वोट पड़े थे। श्री डी सोउसी 50 फीसदी मतों की गिनती के बाद बढ़त बना बनाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें – लखनऊ: एडीजी की कार का हुआ भयंकर एक्सीडेंट
चेगा पार्टी के आंद्रे वेंचुरा 12 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि सोशलिस्ट प्रत्याशी अना गोम्स 9.3 फीसदी वोट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
कोरोना महामारी के बीच पुर्तगाल में राष्ट्रपति चुनाव कराए गए हैं जिसमें श्री डी सोउसा सहित छह अन्य प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। चुनाव पूर्व कराए गए सर्वे में श्री डी सोउसा को करीब 60 फीसदी वोट मिलने और पहले दौर में जीत का अनुमान जताया गया था।
उल्लेखनीय है कि पुर्तगाल यूरोपिय संघ देशों का पहला ऐसा देश है जहां 2021 में चुनाव कराए गए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :