कौशाम्बी – योगी सरकार की लचर स्वस्थ व्यवस्था के चलते गरीब महिला की गयी जान पुरामुफ्ती पुलिस बनी मूक दर्शक
घण्टों बीत जाने के बाद भी योगी सरकार के कुंभकर्णी नींद में सो रहे स्वस्थ महकमा से फोन पर यही जवाब मिला कि अभी 2 घण्टे स्वस्थ महकमा सरकारी एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने में अस्मर्थ है।
पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास रोड के एक किनारे जा रही महिला को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया जिसका दोनों पैर घुटने के ऊपर से क़ट गया। मौका पाकर ट्रक चालक फरार हो गया।
घण्टों बीत जाने के बाद भी योगी सरकार के कुंभकर्णी नींद में सो रहे स्वस्थ महकमा से फोन पर यही जवाब मिला कि अभी 2 घण्टे स्वस्थ महकमा सरकारी एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने में अस्मर्थ है। पुरामुफ्ती पुलिस की मौजूदगी में वृद्ध महिला तड़प रही थी और पुलिस तमाशबीन बनी हुयी थी।
मौके से गुजर रहे बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता के सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल आशीष उपाध्याय ने निजी साधन से स्वरूपरानी अस्पताल के लिए ले जा रहे थे और आधे रास्ते मे ही महिला ने दम तोड़ दिया यदि यही काम पुरामुफ्ती में तैनात पुलिस कर देती तो शायद उस महिला की जान को बचाया जा सकता था। लेकिन पुरामुफ्ती पुलिस की लापरवाही व बद से बदतर 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था से सूबे की योगी सरकार के पुलिस और स्वस्थ महकमें के पोल खोल दी।
15 मिनट पहले पहुँच जाते आशीष उपाध्याय तो शायद बच जाती महिला की जान। बता दे की पुरामुफ्ती थाना के अन्तर्गत गोहमलवा पर रहकर एक होटल में मेहनत मजदूरी कर गुजर,बसर करने वाली विधवा महिला की जान शायद तब बच सकती थी। यदि कांस्टेबल आशीष उपाध्याय थोड़ा पहले पहुँच जाते ।
रिपोर्ट-मानसिंह विश्वाकर्मा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :