अमेठी: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गरीब कल्याण मेले का हुआ आयोजन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105 वी जयंती पर गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया
आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105 वी जयंती पर गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। जनपद के सभी ब्लाकों में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। जहां पर विभिन्न योजनाओं के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए गए।
वहीं राज्य मंत्री सुरेश पासी ने बताया कि आज गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया है इस मेले में जो हमारे गरीब भाई बहन हैं उनको विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिया गया जिसमें 100 से अधिक को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर का लाभ, आवास का सर्टिफिकेट, शौचालय का सर्टिफिकेट और वही पर जो हमारे भाई बहन दिव्यांग थे उनको ट्राई साइकिल दी गई। ब्लाक प्रमुख आकर्ष शुक्ला ने बताया कि यह गरीब कल्याण मेले का आयोजन का उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को हर गरीब तक पहुंचाना है। जिसके क्रम आज मेला आयोजित कर सरकार की योजना को लोगो तक पहुचाया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लोगो को निशुल्क गैस सिलेंडर बांटे गए। दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित कर छुटे हुए लोगो का रजिस्ट्रेशन किया गया । कृषि विभाग द्वारा किसानों को स्प्रे मशीन व सब्जियों के बीज वितरित किए गए । बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म के साथ साथ बच्चों का अन्न प्रासन भी कराया गया।
उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर पाकर सभी के चेहरे खिल उठे और उन्होंने प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।महिला लाभार्थी ने बताया कि अभी तक चूल्हे पर खाना बनाने से समस्या होती थी लेकिन गैस मिल जाने से अब समस्या दूर हो जाएगी।
बाइट – सुरेश पासी ( राज्य मंत्री)
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :