उन्नाव: शादी में शामिल होने गई बेटी रहस्यमई ढंग से लापता, तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहा ‘बेचारा पिता’

करीब 21 दिन से गायब बेटी की तलाश दर दर भटकता पीड़ित पिता,पिता का आरोप बेटी गायब करने वाले दे जान से मारने की धमकी,बेटी के साथ अनहोनी होने का पिता को सता रहा डर।

 missing minor girl: उन्नाव–अचलगंज/ जनपद उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के बाबू खेड़ा गांव में एक पीड़ित पिता करीब 20 दिन से अपनी लापता बेटी की तलाश (missing girl) में दर-दर की ठोकरें खा रहा है।

उन्नाव के ही बीघापुर क्षेत्र में बेटी अपनी रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी तभी रहस्यमई ढंग से बेटी वहीं से गायब (missing girl)हो गई पीड़ित पिता ने गांव के ही एक युवक नीरज पुत्र मदन पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाया है पीड़ित पिता कानपुर में पीडब्लूडी विभाग बेलदार के पद पर तैनात है।

उसकी बेटी अभी नाबालिक है..

पीड़ित पिता नेवल प्रसाद पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण प्रसाद ग्राम बाबू खेड़ा मजरा बंथरा थाना अचलगंज क्षेत्र का निवासी है पीड़ित पिता ने अपनी बेटी के गायब होने की शिकायत पुलिस में भी की थी लेकिन करीब 20 दिन बाद भी उसकी बेटी का कोई पता नहीं चल पाया पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी बेटी अभी नाबालिक (minor daughter) है।

ये भी पढ़ें – शबनम को किया गया शिफ्ट बरेली जिला जेल, पढिए आखिर कौन हैं वायरल फोटो वाली दूसरी महिला

वही गांव के ही कुछ दबंगों पर उसने बेटी के गायब होने का आरोप लगाया है पीड़ित पिता ने यह भी आरोप लगाया की आरोपी पक्ष अब उसको भी जान से मारने की धमकी दे रहा है आरोपी पक्ष के नीरज की मां प्रेम सुंदरी वाह भाई लेखपाल रोजाना गाली गलौज करते हैं और सूरजपाल नाम का व्यक्ति जो कि पुना में रहता है।

पीड़ित पिता यह भी संदेह जता रहा की हो सकता है

वह भी आए दिन फोन पर जान से मारने की धमकियां देता रहता है यह लोग लगातार यह कह रहा कि ज्यादा पुलिस के पास गए या इधर-उधर पिछले कूदे तो तुम्हारा भी काम तमाम कर देंगे वही पीड़ित पिता अब अपनी जान बचाने की भी गुहार पुलिस से लगा रहा है पीड़ित पिता यह भी संदेह जता रहा की हो सकता है।

पुलिस द्वारा मामले पर हीला हवाली ही की जा रही है

उसकी बेटी के साथ किसी अनहोनी के तहत कुछ भी हो गया हो। करीब 20 दिनों से लगातार पीड़िता थाने कोतवाली या जहां पर भी कोई कुछ बता देता है वहां पर दिन और रात दौड़ भाग करके बस अपनी बेटी को किसी भी हाल में पाने की कोशिश कर रहा है लेकिन इतने गंभीर आरोप लगने के बाद भी पुलिस द्वारा मामले पर हीला हवाली ही की जा रही है।

ऐसे में अगर समय रहते पीड़ित पिता की आवाज सुनी गई और आने वाले समय में कोई और बड़ी अनहोनी हो गई तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होगा यह भी अपने आप में कई बड़े सवाल खड़ा करता है फिलहाल मामले पर मुकदमा तो पुलिस ने दर्ज कर लिया है

जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही है

मामला पुलिस के आला अधिकारी सहित जिले के आला अधिकारियों के भी सज्ञान में आ गया है सभी ने मामले को गंभीरता से लिया है और जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button