UP ELECTION 2022: चौथे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
जनपद की चारो विधानसभाओं में कुल 1507 मतदेय स्थल बनाये गए है | सुरक्षा के चलते जनपद में 19 जोनल मजिस्ट्रेट व् 134 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुत्त किये गए है |
बाँदा : उत्तर प्रदेश में विधानसभा 2022 के चौथे चरण का चुनाव कल दिनांक 23 फरवरी को होने वाला है जिसको लेकर आज 1810 पोलिंग पार्टियां अपने अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो जाएँगी | ये सभी पोलिंग पार्टियां बाँदा के मंडी समिति से सभी चुनावी सामग्री एकत्र करने के बाद वाहनों के माध्यम से बाँदा जनपद की चारो विधानसभा के लिए रवाना होंगीं | जनपद की चारो विधानसभाओं में कुल 1507 मतदेय स्थल बनाये गए है | सुरक्षा के चलते जनपद में 19 जोनल मजिस्ट्रेट व् 134 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुत्त किये गए है |
जिसमें से तिंदवारी विधानसभा में 4 जोनल मजिस्ट्रेट 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट बबेरू विधानसभा में 5 जोनल मजिस्ट्रेट 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट इसी तरह से नरैनी विधानसभा में 5 जून और मजिस्ट्रेट व 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट और बांदा सदर विधानसभा के लिए 5 जोनल मजिस्ट्रेट 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं जनपद की चारों विधानसभाओं में क्रिटिकल मतदान स्थलों की अगर बात करें तो 269 मत देवस्थले व 235 मतदान केंद्र हैं इसके अलावा चारों विधानसभाओं में बर्नलेबल मतदेय स्थल 84 एवं मतदान केंद्र 50 हैं। मतदान के दौरान 20% पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है ताकि अचानक कोई भी समस्या आए तो उन 20% पोलिंग पार्टियों को तत्काल पोलिंग बूथों तक रवाना किया जा सके और मतदान का कार्य लगातार जारी रह सके चुनाव में गड़बड़ी ना होने के लिए जनपद की चारों विधानसभाओं में 33 उड़न दस्तों की टीम तैनात की गई है
बाईट-अनुराग पटेल(जिलाधिकारी/चुनाव अधिकारी)
इसे भी पढ़े –आजमगढ़ में जहरीली शराब का तांडव,10 की हालत गंभीर
और 4 वीडियो सर्विलांस टीम भी रखी गई हैं इनके द्वारा सुबह से लेकर शाम तक होने वाले मतदान मैं सक्रियता दिखाई जाएगी इसके साथ साथ ही चौथे चरण के चुनाव को सफल बनाने के लिए जनपद के सभी बूथों में केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती की गई है इसके साथ यूपी पुलिस भी मुस्तैद रहेगी अगर जनपद के क्रिटिकल बूथों की बात करें तो वहां पर अधिक सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती की गई है जनपद के चारों विधानसभा में केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती को लेकर 53 बटालियन बनाई गई हैं यह सभी बटालियन अपने-अपने बूथों पर सुबह से ही तैनात हो जाएंगी। चौथे चरण के मतदान के बाद बांदा जनपद के 38 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो जाएगा और आगामी 10 मार्च को विधानसभा चुनाव में अपना दमखम दिखाने वाले जनपद के 38 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सुनिश्चित होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :