UP ELECTION 2022: 3090 मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

UP ELECTION 2022: अंतिम चरण में मतदान के लिए 6 स्थानों से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

गाज़ीपुर में विधान सभा चुनाव के अंतिम चरण में जिले में आज सात मार्च को 3090 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। इसके लिए आज रविवार को जिला मुख्यालय से पोलिग पार्टियां की रवानगी शुरू हो चुकी है। इसके बाबत जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार को ही पोलिग पार्टियों को ले जाने वाले वाहनों का अधिग्रहण कर लिया गया।

सातों विधान सभा से रवाना होने वाली सभी पोलिग पार्टियां सुबह छह बजे अपने स्थल पर पहुंच जाएंगीं। वहां सबसे पहले वह अपने निर्धारित कांउटर से अपना ड्यूटी पत्र अपने आरओ व एआरओ से प्राप्त करेगीं।

इसके बाद निर्धारित काउंटर से अपनी पार्टी के साथ ईवीएम व दस्तावेज लेकर उसका मिलान लिस्ट से कर अपने निर्धारित बस में बैठकर अपने गंत्वय को रवाना होगीं।

जिले को कुल 25 जोन व 253 सेक्टर में विभाजित कर मतदान कराया जाएगा। जिले में कुल 1616 मतदेय सेंटर व तीन हजार 90 मतदेय स्थलों पर मतदान कराया जाएगा। इसमें से 1920 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिग कराई जाएगी। जिले में कुल तीन हजार 90 पोलिग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। 313 पार्टियों को सुरक्षित रखा जाएगा। कल 13612 कार्मिक मतदान कराने के लिए जाएंगे।

सभी विधान सभा को मिलाकर कुल चार हजार 413 कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट का रेडेंमाइजेशन कर विधान सभावार आबंटित कर दी गई है। चार हजार 336 वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनपद में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

बाइट :- मंगला प्रसाद सिंह, डीएम गाजीपुर

Related Articles

Back to top button