कैमूर: जब पंडित बना पुलिस वाला और थाने में सजा मंडप और ऐसे दो प्यार करने वालों को कराया एक

कैमूर जिले के भभुआ में दो प्रेमी युगलों का शादी कराया गया। लेकिन ऐन वक्त पर मंत्र उच्चारण के लिए और वैवाहिक रस्म पूरा करने के लिए पंडित नहीं मिले तो पुलिस ने निभाया पंडित का रोल ।

 कैमूर जिले के भभुआ में दो प्रेमी युगलों का शादी कराया गया। लेकिन ऐन वक्त पर मंत्र उच्चारण के लिए और वैवाहिक रस्म पूरा करने के लिए पंडित नहीं मिले तो पुलिस ने निभाया पंडित का रोल ।

फिर हिंदू धर्म के विधि विधान के अनुसार धूम धाम से हुई शादी। प्रेमिका के पहल पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी को रोहतास जिले के कहगर थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव से लाकर महिला थाना भभुआ स्थित कोटेश्वर मंदिर में शादी कराया।

एक साल पहले शादी समारोह में आए एक युवक को गांव के ही एक लड़की से हो गया प्यार। कई महीनों तक फोन पर बातचीत करने का जारी रहा सिलसिला। जब शादी करने की लड़की देने लगी दबाव तो आरोपी शादी करने से मुकरा और लड़के के परिजनों द्वारा लड़की के परिजनों से दहेज में लाखों रुपए का किया जाने लगा डिमांड।

नहीं मिले पंडित तो पुलिस ने निभाया पंडित का भूमिका

फिर पीड़िता ने कैमूर एसपी के पास आवेदन देकर शादी कराने का लगाया गुहार। जहां एसपी के पहल पर महिला थाना स्थित कोटेश्वर मंदिर में धूमधाम से दोनों के परिजनों को बुलाकर करा दी गई शादी। नहीं मिले पंडित तो पुलिस ने निभाया पंडित का भूमिका।

पुलिस ने मंत्रोच्चारण के साथ कराया शादी संपन्न। दोनों के परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने दोनों परिवारों को मेल करा कर थाने से किया विदा ।

Related Articles

Back to top button