नाबालिग की शादी रुकवाने गई पुलिस ने दूल्हे से कहा, 35 दिन बाद फिर लेकर आना बारात, जाने, क्या है वजह?

 फिल्मों में अक्सर आपने देखा होगा कि दूल्हा -दुल्हन के फेरे होते होते कोई न कोई विलेन बन कर शादी को रोक देता गई। उत्तर प्रदेश के बरेली से चौका देने वाला मामला सामने आया है।

 फिल्मों में अक्सर आपने देखा होगा कि दूल्हा -दुल्हन के फेरे होते होते कोई न कोई विलेन बन कर शादी को रोक देता गई। उत्तर प्रदेश के बरेली से चौका देने वाला मामला सामने आया है।

यहाँ  कोई और नहीं खुद पुलिस ही शादी की दुश्मन बन बैठी।  दरअसल, थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव ईंध जागीर  में पुलिस वालों ने बारात को वापस लौटा दिया। दुल्‍हन की उम्र बाल‍िग होने में 35 द‍िन कम पाई तो पुल‍िस ने ऐन वक्‍त पर शादी रोक दी।

ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी!

35 दिन कम होने की वजह से शादी रोक दी गयी

गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस और चाइल्ड लाइन संस्था हरकत में आई और समय रहते मौके पर पहुंच कर नाबालिग की शादी रुकवा दी।  दुल्हन की उम्र बालिग होने में 35 दिन कम होने की वजह से शादी रोक दी गयी।

ये भी पढ़ें – बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, यहाँ होने वाली है इतनी भर्तियां

बाराती खा चुके थे खाना

बैंड बाजे के साथ बारात आयोजन स्थल पर पहुंची।  इसके बाद रीतिरिवाज हो रहे थे. बाराती खाना खा चुके थे इतने में गांव वालों की सूचना पाकर पुलिस पहुंच गयी।  जहाँ पता नाबालिग की शादी को रोक दिया गए। बारातियों को चेतावनी देकर सबको वापस कर दिया गया। अब थोड़ा इंतजार 1 महीना 5 दिन के बाद दोनों के घर में फिर शहनाई बजेगी। यह सब पुलिस ने घरवालों  से लिखित में लिया है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button