अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना पर दबिश देने गई टीम के साथ शराब कारोबारी और उनके परिजनों की हाथापाई
TheUPKhabar
बागपत : इस समय पूरे देश में कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार ने लॉकडाउन किया हुआ है। जिससे सभी लोग अपने घरो में रहे. वही दूसरी तरफ कुछ लोग नियमो की धज्जियाँ उड़ा रहे है। मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के थाना चांदीपुर के खैला गांव का है।
एसपी बागपत प्रताप गोपेन्द्र यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में अनिल नाम शख्स अवैध रूप से शराब की बेंच रहा है। जिसके बाद पुलिस गांव में दबिश देने गयी और वहां पर पुलिस ने अनिल के पास से शराब बरामद की जो कि अवैध रूप से बेच रहा था।
परिजनों ने किया पुलिस पर हमला :
जब पुलिस अनिल को वहां से पकड़ कर लाने लगी तो इसी बीच उसके परिवार के सभी लोग आ गए और पुलिस से बदसलूकी करने लगे और हाथापाई पर आमदा हो गए। इस दौरान उन लोगों ने इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ने की कोशिश की। वही दूसरी तरफ शराब कारोबारी के परिवार का कहना है कि हम लोग शराब नहीं बेचते हैं उनके ऊपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है और बताया कि पुलिस ने घर पर छापा मारा और घरवालों से मारपीट भी की है। बताया की पुलिस 15000 रूपये पर मामले को रफा दफा करने की बात कही थी।
फ़िलहाल पुलिस आरोपी अनिल गिरफ्तार कर लिया है और उस पर सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया गया है। बाकी लोगों पर भी पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :