झांसी : मोबाइल लूटने वाला गैंग गिरफ्तार
झांसी की नवाबाद थाना पुलिस ने छिनैती और लूट करने वाले गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से एक दर्जन से अधिक चोरी, लूट और छिनैती के मोबाइल बरामद हुए है। बदमाशों को थाने लाकर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई।
झांसी की नवाबाद थाना पुलिस ने छिनैती और लूट करने वाले गैंग को गिरफ्तार (arresting) करने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से एक दर्जन से अधिक चोरी, लूट और छिनैती के मोबाइल बरामद हुए है। बदमाशों को थाने लाकर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई।
मेडिकल कालेज के गेट नम्बर 2 के पास तीन संदिग्ध युवक पकड़े
झांसी एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में नवाबाद थाना पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने मेडिकल कालेज के गेट नम्बर 2 के पास तीन संदिग्ध युवक पकड़े।
तलाशी लेते हुए उनसे पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार तीनों छिनैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के सदस्य है। तलाशी के दौरान उनके पास से 13 मोबाइल बरामद हुए है। तीनों को थाने लाया गया।
जहां उन्होंने अपने नाम मो. रफीक निवासी छनियापुरा, इमरान निवासी पुरानी कलारी ओरछा गेट अंदर और समीर उर्फ सम्मू निवासी मछली बाजार ओरछा गेट बताया।
पुलिस के अनुसार उक्त तीनों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। तीनों बदमाश सड़क पर चलने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। वह मौका लगते ही छिनैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। अब तक उन्होंने दर्जनों को अंजाम दिया है।
झाँसी रिपोर्टर- मदन यादव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :