अमेठी : तेज रफ्तार के चलते दो की मौत , मौके पर नही पहुंची एंबुलेंस
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम में भेजकर शुरु की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के अमेठी में तेज रफ्तार के कहर ने बाइक सवार दो युवकों की जान ले लिया। हादसे के बाद फोन करने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नही पहुंची। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उसने अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। खून ज्यादा बह जाने से दोनो युवकों की मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार घटना जायस-जगदीशपुर रोड पर जामो थाना क्षेत्र के चिटाहुला हाईवे पर हुई है़। मिली जानकारी के मुताबिक जायस कोतवाली के बेहता गांव निवासी मृतक समीर व मोहम्मद फतेह आज जुलूसे मोहम्मदी देखने के लिए दोपहर में बाइक से घर से बाजार को जा रहे थे। अभी यह चिटाहुला हाईवे पर पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही डंपर गाड़ी ने भीषण टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनो युवक सड़क पर दूर जा गिरे।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन ग्रामीणों का आरोप है़ कि एंबुलेंस मौके पर नही पहुंची और तब तक समीर ने दम तोड़ दिया। इसी बीच स्थानीय थाने की पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची तो उसने अपनी जीप से दूसरे घायल मोहम्मद फतेह को सीएचसी पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चली थी। अधिक खून बह जाने और इलाज में देरी के चलते उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम में भेजकर कार्रवाई शुरु कर दिया है। उधर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे तो यहां कोहराम मच गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :