लालगंज : पुलिस मुर्दाबाद के लगाए गए नारे, एक दरोगा पर पिटाई का लगाया आरोप

लालगंज : पुलिस मुर्दाबाद के लगाए गए नारे, एक दरोगा पर पिटाई का लगाया आरोप

Police sloganeering slogans of Murdabad beating : बाईक चोरी के मामले में दो युवकों को लाई पुलिस पर एक की पिटाई और संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि पुलिस कई दिनों से युवक को थाने पर बैठा रखा था और छोड़ने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रही थी। मामला लालगंज कोतवाली का है।

Police sloganeering slogans of Murdabad beating

  • परिवारजनों ने पुलिस द्वारा पिटाई से युवक की मौत का आरोप लगाकर कोतवाली में जमकर हंगामा काटा।
  • घटनाक्रम के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के पूरे बैजू मजरे बेहटा कला गांव निवासी सोनू तथा उसके भाई
  • मोहित को लालगंज पुलिस कई दिन पूर्व बाइक
  • चोरी के आरोप में पकड़ा था। सोनू ने बताया कि पुलिस ने पिटाई करने के बाद उसे तो छोड़ दिया
  • जबकि उसके भाई मोहित की लगातार पिटाई करते रहे।
  • जिसके चलते मोहित की तबीयत खराब हो गई।
  • रविवार की सुबह उसकी ज्यादा हालत खराब होने पर पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी मौत हो गयी
  • दोपहर तक तो पुलिस किसी प्रकार इस घटना को दबाए रही
  • लेकिन जैसे ही ग्रामीणों व परिजनों को मामले की जानकारी मिली वह कोतवाली पहुंच गए
  • और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर हंगामा काटने लगे।
  • परिजनों का आरोप था कि पुलिस मोहित को छोड़ने के लिए रुपयो की मांग कर रही थी।
  • रुपयों की मांग पूरी न कर पाने के कारण ही मोहित को नहीं छोड़ा गया और लगातार उसकी पिटाई की गई।
  • जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आई और उसकी मौत हो गई।
  • कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़क जाम करने का भी प्रयास किया।

#Police #sloganeering #slogans #Murdabad #beating

Related Articles

Back to top button