नोएडा: पुलिस ने राहुल गाँधी पर बरसाई लाठियां- रणदीप सुरजेवाला
हाथरस के लिए निकले राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी वाड्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। धारा 144 का उलंघन करने के लिए
हाथरस के लिए निकले राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी वाड्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। धारा 144 का उलंघन करने के लिए राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी वाड्रा को हिरासत में लिया।। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। लाठीचार्ज के समय यूपी पुलिस ने राहुल गाँधी के साथ बदतमीज़ी भी की। जब धक्कामुक्की हुई तो राहुल गाँधी सड़क पर गिर भी गए। पुलिस ने राहुल गांधी से अभद्रता की। वहीँ राहुल गाँधी ने यह भी बयान दिया कि, पुलिस ने मुझको धक्का मारा।
फिलहाल ख़बरों के मुताबिक उनको पुलिस गाड़ी में बैठाकर ले गयी है। वही कांग्रेस कार्येकर्ता इस हादसे के बाद विरोध प्रदर्शन करने लगे।
आज करीब 1 बजे राहुल गाँधी और उनकी बहन प्रियंका गाँधी वाड्रा दिल्ली नॉएडा फ्लाईओवर (DND) पहुंचे। वे लोग हाथरस गैंगरेप मामले में पीड़िता के घरवालों से मिलने के लिए निकले है। दिल्ली नॉएडा फ्लाईओवर के आगे उनकी गाड़ियों को रोक दिया गया, जिसकी वजह से उनको कुछ दूर पैदल भी चलना पड़ा। आपको बता दे कि, अभी हाथरस गाँव में 144 धारा लागू कर दी गई है।
प्रियंका ने बयान दिया था,सरकार संवेदनहीन है। मुख्यमंत्री को ज़िम्मेदारी लेनी जरुरी। लड़कियों पर अत्याचार हो रहा है। अगर आपकी बेटी तो आप क्या करते। हिन्दू धर्म में कहा लिखा है कि एक पिता को अपनी बेटी की चिटा को न जलाएं। सरकार ने परिवार के साथ किया अपमान।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :