आजमगढ़- ISIS आतंकी की गिरफ्तारी के बाद जिले के संवेदनशील जगहों पर पुलिस की नजर…
आजमगढ़- ISIS आतंकी की गिरफ्तारी के बाद जिले के संवेदनशील जगहों पर पुलिस की नजर...
Police sensitive places arrest of ISIS terrorist Azamgarh :- लखनऊ. दिल्ली में आईएसआईएस के आतंकवादी मोहम्मद यूसुफ के गिरफ्तार किए जाने के बाद एडीजी प्रशांत कुमार ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया है। इसी क्रम में आजमगढ़ पुलिस ने आजमगढ़ जनपद के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व होटल सराय पर सघन चेकिंग अभियान पुलिस व डॉग स्क्वायड को साथ लेकर शुरू किया गया।
Police sensitive places arrest of ISIS terrorist Azamgarh:-
इस अभियान के माध्यम से सभी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है जिस तरह से आतंकवादी मोहम्मद यूसुफ का बलरामपुर कनेक्शन सामने आया है। ऐसे में प्रदेश के संवेदनशील जनपदों में गिना जाने वाला आजमगढ़ जनपद में खास सतर्कता बरती जा रही है।
डाग स्क्वायड की टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान
- मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने बड़ा बयान दिया है।
- उन्होने कहा कि हाई अलर्ट घोषित किए जाने के बाद आजमगढ़ जनपद पर विशेष सावधानी बरती जा रही है।
- आजमगढ़ के सभी होटल, बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर डाग स्क्वायड की टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
- जिससे संदिग्धों पर नजर रखी जा सके।
- जिससे जनपद में किसी भी तरह की अनहोनी से जनपद को बचाया जा सके।
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ सुधीर कुमार सिंह के स्वयं नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पुलिस के सम्पूर्ण रोडवेज परिसर के अंदर बाहर व यात्रियों से भरी बसों में डॉग स्क्वाड के साथ सघनता से चेकिंग किया गया।
- इस दौरान स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग की गई।
- साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर आज़मगढ़ पर भी डॉग स्क्वाड के साथ सघनता से चेकिंग कराई गई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :