लखनऊ- दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में बेहद सख्त दिखी पुलिस…

लखनऊ- दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में बेहद सख्त दिखी पुलिस...

Police seen very strict in two-day weekly detention Lucknow:- लखनऊ- दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में बेहद सख्त दिखी पुलिस…

Police seen very strict in two-day weekly detention Lucknow:-

लखनऊ

आज दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में बेहद सख्त दिखी पुलिस।

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कड़ाई से नियमो को पालन करा रही पुलिस।

212 जगह बैरिकेटिंग लगाकर की जा रही चेकिंग नियमो का कराया जा रहा सख्ती से पालन।

1090 चौराहे पर एसीपी हजरतगंज के निर्देश पर हजरतगज पुलिस सहित गौतमपल्ली थाने की पुलिस कर रही चेकिंग।

अनावश्यक रूप से घूमने वालों के खिलाफ की जा रही सख्त कार्यवाई।

नियमो को तोड़ने वाले पर की जा रही कार्यवाई और किया जा रहा चालान।

दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी को लेकर पुलिस सख्त

दो दिन 29 और 30 अगस्त को होने वाले दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी को लेकर जिला तथा पुलिस प्रशासन बेहद सख्ती के मूड में है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कमिशनरेट पुलिस को कड़ाई से पालन कराने के लिए निर्देश दिए हैं। महामारी को देखते हुए कमिशनरेट पुलिस ने लोगों को घरों से न निकलने की अपील की है। अब अनावश्यक रूप से घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री ने बैठक कर दिए थे सख्ती के निर्देश 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 और अनलॉक की अपनी टीम-11 के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सख्ती से नियमों का पालन करवाया जाए। उन्होंने लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर तथा शाहजहांपुर में खास सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

#Lucknow, #weekly detainee, #police,

Related Articles

Back to top button