अलीगढ़: सपा की रैली पर पुलिस ने लगाया विराम, सपा नेताओं को पुलिस ने घर में किया नजरबंद

किसान विरोधी बिल को लेकर किसानों के समर्थंन में उतरी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा लगाम लगाते हुए उनको घर मे नजर बन्द कर दिया गया है,

किसान विरोधी बिल को लेकर किसानों के समर्थंन में उतरी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा लगाम लगाते हुए उनको घर मे नजर बन्द कर दिया गया है, जिससे किसान विरोधी बिल को राजनीतिक पार्टियों का सहयोग ना मिल सके।

यह भी पढ़ें- सपा प्रमुख ने समाजवादियों से किया आह्वान, किसानों के साथ ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर करें ध्वजारोहण

दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के तहसील इगलास का है, जहां समाजवादी पार्टी के पूर्व सचिव रामकुमार नागर और नगर अध्यक्ष रिजवान सिद्दीकी के द्वारा कस्वे में एक रैली निकालने की कोशिश की जा रही थी। जिसकी भनक जैसे ही प्रशासन को लगी तो प्रशासन के द्वारा समाजवादी पार्टी के दोनों नेताओं को घर मे नजरबंद करते हुए। उनके घर पर पुलिस का पहरा लगा दिया जिससे समाजवादी पार्टी के नेता किसी भी कार्यकर्ता से मुलाकात ना करसके और किसान विरोधी बिल को लेकर प्रदर्शन ना करें। वहीं नजरबन्द के बाद सपा नेता रामकुमार नागर के द्वारा मौजूदा सरकार पर जमजर तंज कसे और सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया।

रिपोर्ट- खालिक अंसारी

Related Articles

Back to top button