19 साल बाद कोतवाल समेत कई पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज, जानिए मामला
कोतवाल विजय सिंह त्यागी ,दरोगा योगेन्द्र सिंह सिपाही प्रमोद कुमार और संजय सिंह समेत दो अज्ञात सिपाहियों पर डकैती का मुकदमा दर्ज। 19 साल पुराने मामले में दर्ज हुआ उक्त पुलिस कर्मियों पर मुकदमा।
कोतवाल विजय सिंह त्यागी ,दरोगा योगेन्द्र सिंह सिपाही प्रमोद कुमार और संजय सिंह समेत दो अज्ञात सिपाहियों पर डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है। 19 साल पुराने मामले में दर्ज उक्त पुलिस कर्मियों पर मुकदमा हुआ है।
कोतवाली बिसौली में मुकदमा किया गया दर्ज किया गया है
धारा- 156 (3) के अंतर्गत न्यायालय से मुकदमा दर्ज की गुहार और सुनवाई बहस के बाद न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश। उक्त आदेश के बाद आरोपी उच्च न्यायालय की शरण में पहुंचे और सटे ले आए पीड़िता के द्वारा लगातार पैरवी और स्टे ऑर्डर समाप्त होने के बाद कोतवाली बिसौली में मुकदमा किया गया दर्ज किया गया है।
क्या था मामला-
प्रकरण जनपद के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर निवासिनी शीला पत्नी राममूर्ती का आरोप है कि 29 अक्टूबर 2001 की रात करीब 12 बजे उस समय के कोतवाल विजय सिंह त्यागी उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह,सिपाही प्रमोद कुमार और संजय सिंह व दो अन्य अज्ञात सिपाहियों के साथ घर में घुस आए।
पीड़ता एक सैनिक की पत्नी है
गहने व बंदूक-कारतूस आदि लूटने लगे परिजनों ने विरोध किया तो उक्त लोग गालियां देते हुए गाड़ी में सामान रखकर चले गए पीड़िता ने सीओ से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नही हुई अब 19 साल बाद उक्त पुलिस कर्मीयों पर मुकदमा लिखे जाने की ख़बर से पीड़िता की प्रशांसा की जा रही है। पीड़ता एक सैनिक की पत्नी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :