लखनऊ : थाना तालकटोरा की पुलिस ही उड़ा रही है महिला सुरक्षा की धज्जियां
थाना तालकटोरा की पुलिस महिलाओं को सुरक्षा देने के बजाय खुद उनका उत्पीडऩ कर रही है।
थाना तालकटोरा की पुलिस महिलाओं को सुरक्षा देने के बजाय खुद उनका उत्पीडऩ कर रही है। पीडि़ता की शिकायत सुनने के बजाय और आरोपी को सबक सिखाने के बजाय खुद महिला को ही फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी देकर चुप रहने को कहा जा रहा है। मामला तालकटोरा थाना क्षेत्र के पथरकटा का है।
जहां रहने वाली विधवा गुरप्रीत ने अपनी दो बच्चियों के साथ हुयी मारपीट व छेडख़ानी की सूचना 112 पर दी थी। पुलिसकर्मियों ने मौके पर आकर मामला शान्त करा दिया था। गुरप्रीत ने बताया कि रात को पुन: आरोपी संदीप सैनी ने शराब के नशे में गाली-गलौज की।
गुरप्रीत ने थानाध्यक्ष को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया
पीडि़ता ने बताया कि थाने पर तैनात उप-निरीक्षक सरफराज खान ने घर आकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उससे बीस हजार रूपयों की मांग की और धमकाया कि रूपये न देने पर विभिन्न संगीन धाराओं में केस दर्ज करा देगें। गुरप्रीत ने थानाध्यक्ष को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया। सत्ताइस को इुयी घटना के बाद अभी तक पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध कोई भी कार्यवाही नही की है। पीडि़ता घरों में झाड़ू-पोछा कर अपना गुजारा करती है। और अपनी व दो बेटियों की सुरक्षा के प्रति चिंतित है। थाने से उसे कोई न्याय नहीं मिल रहा है उल्टे धमकी और रूपयों की मांग की जा रही है। उसने धमकी दी है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो अपनी बेटियों के साथ आत्मदाह कर लेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :