पुलिस को भारत से इस देश तक जाने वाली मिली सुरंग, हैरान रह गए लोग
किडनैप का मामला सुलझाते सुलझाते पुलिस को कुछ ऐसा मिल गया है कि उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी।
किडनैप का मामला सुलझाते सुलझाते पुलिस को कुछ ऐसा मिल गया है कि उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी। दरअसल, असम पुलिस को करीमगंज में भारत और बांग्लादेश को जोड़ने वाली लंबी सुरंग मिली है। यह सुरंग करीब 200 मीटर लंबी है।
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस का मानना है कि सुरंग का प्रयोग तस्करी या अपहरण के लिए किया जाता है। एसपी मयंक कुमार ने शुक्रवार मीडिया को बताया कि इस सुरंग का पता पुलिस के रेस्क्यू अभियान के दौरान चला है। पुलिस इस दौरान वहां से किडनैप किए गए व्यक्ति बचाने के लिए गए थे।
ये भी पढ़ें – इस राशि के लोगों को नौकरी में आ सकती है मुश्किलें, जाने किस राशि का कैसा रहेगा आज का दिन
गौरतलब है कि पुलिस ने 28 दिसंबर को अपहृत दिलवर हुसैन को बचाते हुए इस छुपी सुरंग का पता लगाया। दिलवर हुसैन के अपहरणकर्ताओं ने उसके परिजनों को फोन कर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
सुरंग के ऊपर काँटों वाली बाउंड्री लगी
दरअसल दिलावर को बचाए जाने के बाद ने सुरंग के बारे में पुलिस को सूचित किया। इसके बाद शुक्रवार को एक विशेष टीम ने बलिया इलाके में तलाशी अभियान चलाया। कुमार ने कहा कि सुरंग एक जंगल के अंदर गहराई में छिपी है। जिसके ऊपर कंटीली बाउंड्री है।
बीएसएफ ने पहले ही इसको बंद करने को कहा था
दिलावर ने पुलिस को जानकारी दी कि जंगल में बनी यह सुरंग बांग्लादेश के सिलहट की ओर जाती है और स्मलिंग के सामानों और लोगों के अपरहण करने के लिए रेगुलर इसका इस्तेमाल किया जाता है। एसपी कुमार ने बताया कि कि बीएसएफ ने पहले ही इसको बंद करने को कहा था। दिलवर के अनुसार यहां 92 किलोमीटर के करीमगंज बॉर्डर में करीब 63 जगह नैचुरल गैप है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :