फिरोज़ाबाद : जमीनी विवाद में पुलिस ने की फायरिंग ,जमीन पर कब्जे की थी शिकायत
फिरोज़ाबाद : जमीनी विवाद में पुलिस ने की फायरिंग ,जमीन पर कब्जे की थी शिकायत
Police firing in ground dispute : यह मामला फिरोजाबाद का है। यहां थाना दक्षिण के परमेश्वर गेट के पास जमीनी विवाद के चलते झगड़ा हो गया।
- झगड़े के दौरान भीड़ ने पुलिस के साथ अभ्रदता भी की।
- इस दौरान बचाब में पुलिस ने फायरिंग की।
Police firing in ground dispute
- फायरिंग के दौरान दरोगा अपनी सर्विस रिबोल्बर लेकर भीड़ के पीछे भागते नजर आए।
- आपको बता दें, ये पूरा मामला थाना दक्षिण के परमेश्वर गेट का है।
- जमीनी विवाद के चलते झगड़े में 2 महिला सिपाही समेत 6 पुलिस कर्मियों घायल हुए है।
- मामला फ़िरोज़ाबाद थाना दक्षिण के परमेश्वर गेट की है
- जहाँ जमीनी विबाद की सूचना पर इलाका पुलिस पहुचीं
- ,पुलिस के पहुचने के बाद एक पक्ष जमीन पर कब्जा करना चाह रहा था
- जिसके चलते पुलिस और आरोपी पक्ष के बीच कहासुनी हो गई ,
- इस दौरान भीड़ ने पुलिस के साथ अभ्रदता कर दी
- ,फिर क्या था दरोगा ने अपनी सर्विस रिबोल्बर से फायरिंग कर दी ,
- फायरिंग के बाद मौके पर और पुलिस भी पहुँच गई
- जमीनी विवाद के मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामला दर्ज किया गया है
- आपको बता दें, इस मामले अभी तक एक कि गिरफ्तारी की गई है वही और गिरफ्तारी जारी है ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :