संभल : पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग में बिछड़े परिवारों को समझा-बुझाकर मिलाया गया

इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योति सिंह काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट ,श्रीमती संगीता भार्गव, श्रीमती मलका चौधरी तथा कांस्टेबल मैनाली, विनीता आदि लोग उपस्थित रहे।

पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग सुबह 10:00 पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में हुई जहां काउंसलरों द्वारा बिछड़े परिवारों को समझा-बुझाकर एक करने की कोशिश की गई।

तो वही दो परिवारों को मिलाने में काउंसलर सफल रहे एक पत्रावली पर विधिक कार्रवाई की संस्तुति की गई तथा एक पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण बंद की गई कुल 22 पत्रावलीयों को सुनकर चार पत्रवलियों का निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योति सिंह काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट ,श्रीमती संगीता भार्गव, श्रीमती मलका चौधरी तथा कांस्टेबल मैनाली, विनीता आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – दीपक गुप्ता

Related Articles

Back to top button