अंधविश्वास भगाने की बजाय देखने में जुटी पुलिस, वीडियो वायरल

अंधविश्वास भगाने की बजाय देखने में जुटी पुलिस, वीडियो वायरल

Police engaged in seeing instead of exorcising superstition : यूपी के बाराबंकी जिले में अंधविश्वास का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तंत्र-मंत्र के जरिए भूत-प्रेत भगाते हुए दिखाया जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि यह सब पुलिसकर्मी की मौजदूगी में हो रहा है और एक महिला पुलिसकर्मी इसे सही करार दे रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या तंत्र-मंत्र के लिए ताक पर कानून रख दिया गया.

Police engaged in seeing instead of exorcising superstition

  • भूत, प्रेत, जादू, टोना, इसे विश्वास की जगह अंधविश्वास के नजरिए से देखने को प्रोत्साहित किया जाता है.
  • हालांकि मान्यताओं की अपनी जगह है, लेकिन कहीं कोई खुलेआम दावा कर ऐसा मजमा लगाए
  • और वहां पुलिस पहुंचे तो फिर इन हरकतों को फौनर बंद कर देना या करवा देना ही, सही माना जाएगा.
  • लेकिन बाराबंकी में तो पुलिस न केवल इत्मीनान से इस तमाशे का मजा लेती दिखी,
  • बल्कि कोरोना काल में चल रहे झाड़ फूंक के इस धंधे के आगे नतमस्तक दिखाई दी
  • अंधविश्वास का यह पूरा खेल बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में चल रहा है।
  • जहां एक मौलाना लोगों के ऊपर से भूत-प्रेत, डायन, जोगिन को भगाने का दावा करता है।
  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को जो भी देखेगा वह दंग रह जाएगा
  • कि किस तरह से कई लड़कियां और महिलाएं बाल खोलकर झूम रही थीं।
  • मानो भूत भगा रही हों। इनमें कई लड़के भी जोर-जोर से तालियां पीट रहे थे।
  • और तो और यहां इन सबका इलाज करने वाले मौलाना में कानून का भी खौफ नजर नहीं आ रहा।
  • इस पूरे मामले पर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि
  • उनको जानकारी मिली थी थाना फतेपुर के मिर्जापुर गांव में एक मजार पर एक 65 वर्षीय बाबानुमा आदमी रहता है।
  • जो झाड़-फूंक और दूसरी चीजें वहां पर करता है।
  • जबकि शनिवार और रविवार को कंपलीट लॉकडाउन रहता है।
  • इसलिए रविवार के दिन ये सब होने की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिसबल को भेजा गया था
  • और वहां आस-पास के आए हुए जितने भी लोग थे, उनको रोककर थाने लाया गया
  • और महामारी अधिनियम के साथ ही आईपीसी की उचित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
  • #Police #engaged #seeing #instead #exorcising superstition

Related Articles

Back to top button