औरैया बैंक cctv में कैद हुई बैंक में चोरी की असफल घटना का पुलिस ने किया खुलासा
औरैया बैंक cctv में कैद हुई बैंक में चोरी की असफल घटना का पुलिस ने किया खुलासा
Police disclose unsuccessful robbery incident : औरैया कोतवाली क्षेत्र के कानपुर रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक के चोरी की नियत से घुसे चोर को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 2 अगस्त की सुबह सेंट्रल बैंक शाखा खुली तो ताला टूटे हुए मिले थे।
Police disclose unsuccessful robbery incident
- इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी
- पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक युवक स्ट्रांग रूम में ताला तोड़ने की कोशिश करता नजर आया।
- बता दें, स्ट्रांग रूम में बैंक का लाखों रुपया केश रखा हुआ था।
- बैंक में चोरी की कोशिश से कोतवाली पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे थे।
- औरैया कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर चोर की तलाश कर रही थी।
- आज कोतवाली पुलिस ने संजय पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी क्योंटरा औरैया को जालौन चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया
- जिसके पास से ताला तोड़ने में उपयोग आने वाले पेंचकस भी बरामद किए।
- पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि इसने एक दिन पहले रेकी की थे
- और फिर चोरी करने की नीयत से स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ने की कोशिश की।
- आपको बता दें, फिलहाल पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
-
#Police #disclose #unsuccessful #robbery #incident
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :