इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी ये कहेंगे-‘जाको राखे साइयाँ मार सके न कोइ’ ….

जाको राखे साइयाँ मार सके न कोइ .... ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। ये कहावत इस मामलें पर खूब फब्ती है।  ऐसा की एक मामला मुंबई के दहिसर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला।

जाको राखे साइयाँ मार सके न कोइ …. ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। ये कहावत इस मामलें पर खूब फब्ती है। ऐसा की एक मामला मुंबई के दहिसर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। जिसने भी देखा उसके रौंगटे खड़े कर दिए। हुआ ये कि पुलिस कांस्टेबल (Police constable) ने एक 60 साल के बुजुर्ग की जान बचा ली। 

वीडियो जिसने देखा उसके रौंगटे खड़े हो जायेंगे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।  जिस वीडियो में दहिसर रेलवे स्टेशन का 15 सेकंड एक वीडियो सामने आया है। वीडियो जिसने देखा उसके रौंगटे खड़े हो जायेंगे। वीडियो में दिखाई देता है कि स्टेशन बिलकुल  खाली पड़ा है। इस दौरान साठ साल के एक बुजुर्ग सामने वाले प्लेटफॉर्म की तरफ से पटरी पार करने की कोशिश कर रहा था।

ये भी पढ़ें – महिला दारोगा ने फांसी लगाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा-मेरी मौत का जिम्मेदार ..

वो रेलवे लाइन को फांद कर प्लेटफॉर्म पर हाथ के सहारे छलांग लगाने की कोशिश करते हैं। इसी दौरान उनके एक पैर का जूता निकल जाता है। बुजुर्ग का जूता दो रेलवे ट्रैक के बीच में गिर जाता है।

पुलिस के एक सिपाही की नजर बुजुर्ग पर पड़ी

बुजुर्ग गिरे हुए जूते को उठाने के लिए वापस पटरी की ओर जाता है और जूता पहनकर वो फिर से पटरी पार करने की कोशिश करता है। इस सबके बीच बुजुर्ग इस बात से अनजान है कि उसकी ओर ट्रेन आ रही है। रेलवे स्टेशन पर मौजूद महाराष्ट्र पुलिस के एक सिपाही की नजर बुजुर्ग पर पड़ी।

ये भी पढ़ें – बस ये छोटा सा उपाय चुटकियों में आपकी समस्याएं करेगा छू-मंतर, पूरी होगी हर मनोकामना

वो चिल्लाते हुए भागकर बुजुर्ग के पास पहुंचा। तभी प्लेटफॉर्म पर अचानक एक ट्रेन आ आ जाती है। बुजुर्ग बुरी तरह डर जाता है, लेकिन पुलिस कांस्टेबल (Police constable) उसका हाथ पकड़कर उसे प्लेटफॉर्म की ओर खींच लेता है। इस बीच, ट्रेन उस जगह से गुजरती हुई प्लेटफॉर्म पर रुकती है। बुजुर्ग को बचाने में अगर अगर एक सकेंड की भी देरी होतीख्तो  फिर उसकी जान चली जाती।

 

Related Articles

Back to top button