नमस्ते! कैसे हैं आप, पार्क में असुरक्षा तो नहीं? कुछ इस तेवर में नजर आएगी लखनऊ पुलिस
लखनऊ पुलिस अब नए तेवर और कलेवर में नजर आने वाली है. जी हाँ जनता में अपनी छवि को सुधारने और उनके दिल में सुरक्षा का भाव जगाने के लिए लखनऊ पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. नमस्ते! कैसे हैं आप, पार्क में असुरक्षा तो नहीं? जी हाँ अब लखनऊ पुलिस आपको यही कहते हुए नजर आएगी।
- बीते रविवार की सुबह लखनऊ की ‘मित्र पुलिस’ पार्कों में टहलने वालों से कुछ इस अंदाज में हालचाल पूछ रही थी।
- यह पुलिस की ‘नमस्ते लखनऊ’ टीम है, जो सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को अपने तरीके से सुरक्षा का एहसास करा रही है।
पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने गाजे-बाजे संग ‘नमस्ते लखनऊ’ टीम को किया रवाना :-
- पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने रविवार को गाजे-बाजे संग ‘नमस्ते लखनऊ’ की टीम के 20 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
- नमस्ते लखनऊ प्रतिदिन सुबह-शाम पार्कों में टहलने वाले लोगों का कुशलक्षेम पूछेंगी।
- पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने इस दौरान ‘नमस्ते लखनऊ’ टीम का हौसला भी बढ़ाया।
- पुलिस आयुक्त ने बताया कि ‘नमस्ते लखनऊ’ दो शिफ्ट में 10-10 गाडिय़ां अलग-अलग इलाकों में सुबह पांच से आठ बजे तक भ्रमणशील रहेंगी।
- नमस्ते लखनऊ वाहन में एक रजिस्टर रखा गया है, जिसमें लोगों का नाम पता और उनकी समस्याएं दर्ज की जाएंगी।
- अभियान की शुरुआत 1090 चौराहे से की गई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :