लखनऊ: पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने इस अहम मुद्दे पर की जनसुनवाई
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने पुलिस लाइन संगोष्ठी में जांच कर रहे जांच आयो के साथ पीड़ित को सामने बैठाकर उनकी समस्याओं को सुना।
राजधानी लखनऊ के पुलिस लाइन में कमिश्नर सुजीत पांडेय ने पुलिस लाइन संगोष्ठी में जांच कर रहे जांच आयोग के साथ पीड़ित लोगों को सामने बैठाकर उनकी समस्याओं को सुना। समस्याओं को सुनने के दौरान पीड़ित लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया है और जिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है उसको जल्द निस्तारण करने के निर्देश भी दिए हैं।
ये भी पढ़े –मेरठ : योगी सरकार का एक और बड़ा कदम, इस गैंगस्टर के आलीशान बंगले को किया कुर्क
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर भी महिलाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए महिला अधिकारी को भी बैठाया गया। महिलाओं व किशोरियों ने उन महिला अधिकारी से अपनी समस्याओं को बताया जिसका उनकी तरफ से निस्तारण करने का भी आदेश दिया गया है। कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि आज जिस तरह से सुनवाई की ज रही है ये शुरुआत पहले ही की गई थी लेकिन कोरोना के कारण यह सुनवाई नहीं हो पा रही थी। आज फिर इस सुनवाई को शुरू किया गया है और इस जनसुनवाई में महिलाओं ने अपनी समस्याओं को खुलकर बताया है।
अब देखने वाली बात तो यह होगी कि जिस तरह से यह जनसुनवाई की जा रही है। इससे कहीं न कहीं अपराधी पर भी डर दिखेगा और जांच कर रहे जांच आयो के अंदर भी जांच ठीक तरह से करने का भय दिखेगा।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :