कल शाम लखनऊ में मां बेटी के आत्मदाह मामले में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
police-commissioner-sujeet-pandey : कल शाम लखनऊ में मां बेटी के आत्मदाह का मामला. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय की प्रेस कॉन्फ्रेंस। कल शाम लोकभवन के गेट 3 पर दो महिलाओं ने आग लगाने की कोशिश की।
दोनो मां बेटी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनो की हालत चिंता से बाहर। 9-5-2020 को अमेठी में 2 fir लिखी गई थी।
police-commissioner-sujeet-pandey:
अमेठी में गुड़िया ने अर्जुन और 3 अन्य के खिलाफ fir लिखाई थी। षड्यंत्र में आग लगाने के लिए उकसाया गया है। इस मामले में 4 लोगों पर fir हुई है।
- अमेठी में mim और कांग्रेस के नेताओं का नाम सामने साया है।
- ननद आसमा और बेटे सुल्तान का नाम षड्यंत्र में शामिल है।
- इन चारों ने इन दोनों मां बेटी को आत्मदाह के लिए प्रेरित किया।
- पहले ये दोनों कांग्रेस कार्यालय गए और अनूप पटेल से बात कराई।
गुड़िया की ननद आसमा और अमेठी aimim के अमेठी ज़िला अध्यक्ष क़दीर खान को अरेस्ट किया गया है। अमेठी और लखनऊ पुलिस की टीम बाकी लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। लोकभवन पर उस समय तैनात एसआई विजय कुमार हेड कांस्टेबल, इंद्रजीत महिला कांस्टेबल वंदना,जशोदा को निलंबित कर दिया गया है।
महिला को आग लगाने में रोकने में नाकाम रहने पर की गई कार्यवाही।
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं:-
https://theupkhabar.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :- https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें:- https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें :-: https://www.youtube.com/c/theupkhabar
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :