भीख मांगने वाली दिव्यांग महिला से डीजल भरवाने के नाम पर पैसा ऐंठने वाला चौकी प्रभारी निलंबित
महिला से डीजल भरवाने के नाम पर रुपए मांगे। महिला ने भी कर्ज लेकर पुलिस को पैसे दे दिए। इसकी शिकायत हुई तो दरोगा को दोषी पाया गया। उसके बाद उसे निलंबित कर दिया।
कानपुर। इंसानियत को शर्मशार कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। जिसमें एक दिव्यांग भीख मांगने वाली महिला की लापता बेटी को ढूंढने के लिए मानसिक तौर से विकलांग पुलिस कर्मियों ने डीजल भरवाने के नाम पर पैसे ऐंठ रहे थे। उस पुलिस चौकी के प्रभारी पर बड़ी करवाई हुई है। दिव्यांग महिला से पैसे लेकर जीप में डीजल भरवाने वाले सनिगंवा पुलिस चौकी के प्रभारी को निलंबित (suspended) कर दिया गया।
….तो दरोगा को दोषी पाया गया
पैरों से लाचार महिला अपनी बेटी को ढूंढने की मांग को लेकर पुलिस के पास पहुंची थी, लेकिन उसे क्या पता था पुलिस उससे भी ज्यादा लाचार है। यहां पुलिस चौकी दरोगा ने वर्दी की गरिमा को टाक पर रख कर उस दिव्यांग महिला की बिटिया को ढूंढने के लिए महिला से डीजल भरवाने के नाम पर पैसे ऐंठते रहे।
भिखारी महिला को अपनी लापता बिटिया को जल्द से जल्द ढूँढना चाहती थी इसलिए उसने आव देखा न ताव लोगों से पैसे उधार लेकर पुलिस जीप में डीजल भरवाती रही। इतना ही नहीं महिला ने भी कर्ज लेकर पुलिस को पैसे दे दिए। इसकी शिकायत हुई तो दरोगा को दोषी पाया गया। उसके बाद उसे निलंबित (suspended) कर दिया।
पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि सोमवार को एक महिला ने उनसे शिकायत में दावा किया कि एक माह पूर्व उसके एक रिश्तेदार द्वारा कथित रूप से उसकी 15 साल की बेटी का अपहरण कर लिया गया था।
पुलिस उप महानिरीक्षक ने मामले की जांच के निर्देश दिये और …
चौकी प्रभारी राजपाल सिंह ने कहा कि वह पुलिस की गाड़ी में डीजल भरवा दें तो उसकी बेटी को ढूंढेंगे। महिला का आरोप है कि उसने अपने रिश्तेदारों से 10 से 15 हजार रूपये उधार मांग कर पुलिस को डीजल के लिये पैसे दिये। इस मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक ने मामले की जांच के निर्देश दिये और प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये गये।
उन्होंने बताया कि सोमवार को सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह को पुलिस चौकी से हटा कर पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया गया और मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें निलंबित (suspended) कर दिया गया। महिला का आरोप है कि उसने अपने रिश्तेदारों से 10 से 15 हजार रूपये उधार मांग कर पुलिस को डीजल के लिये पैसे दिये ।
सब इंस्पेक्टर राजपाल यादव को पुलिस चौकी से हटा कर….
इस मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक ने मामले की जांच के निर्देश दिये और प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये गये ।उन्होंने बताया कि सोमवार को सब इंस्पेक्टर राजपाल यादव को पुलिस चौकी से हटा कर पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया गया और मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें निलंबित (suspended) कर दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक नगर शिवा जी ने बताया कि दिव्यांग महिला की 15 साल की बेटी को उसके किसी नजदीकी रिश्तेदार ने एक माह पहले अपहरण कर लिया था। महिला ने इस संबंध में चकेरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और सनिगंवा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों के पास बेटी को ढूंढने के लिये गुहार लगा रही थी ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :