आजमगढ़: अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड

नाजायज तमंचा, कारतूस, अर्धनिर्मित तमंचा, तमंचा बनाने के उपकरण के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

आज़मगढ़ के थाना निज़ामाबाद अंतर्गत मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति संदिग्ध अपराधी किस्म का है, पुलिस ने पकड़ा तो उसके पास से उसके द्वारा निर्मित अवैध हथियार बरामद हुआ जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

पुलिस ने खुलासा कर बताया कि मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंची तो झाड़ियों में कुछ दूर रोशनी दिखाई दी जिसके समीप जाने पर संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर तलाशी लिया गया तो उसके पास से चार नाजायज तमंचा, जिन्दा कारतूस, दो अर्धनिर्मित तमंचा व तमंचा बनाने का उपकरण बरामद हुआ। गिरफ्तार जितेंद्र विश्वकर्मा मऊ जनपद के घोसी का रहने वाला है। जो पूर्व में भी अवैध तमंचा बनाते समय मऊ की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है, इसके ऊपर कई मुकदमे रहे। पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Bite :- सुधीर कुमार सिंह ( पुलिस अधीक्षक ) आज़मगढ़

Related Articles

Back to top button