बहराइच : चार दर्दनाक हत्याओं का पुलिस ने किया का बड़ा खुलासा, प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी हत्या

घटना का अनावरण करने वाली टीम को दिया एक लाख रुपये जबकि पुलिस महानिरीक्षक ने पचास हजार व एसपी ने पच्चीस हजार रुपये का ईनाम

मासूमों व महिला की हत्या

बहराइच की तेज तर्रार कप्तान सुजाता सिंह और एस पी सिटी कुँवर ज्ञानंजय सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश सिंह विवेचक कड़ी मेहनत से सर्विलांस टीम के प्रभारी निखिल श्रीवास्तव तथा एसओजी टीम के प्रभारी मुकेश सिंह एवं अन्य पुलिस टीम व कर्मचारी द्वारा किया गया। मुंबई से लाकर 3 मासूमों व महिला की हत्या (murder) कर लाश फेंकने का बड़ा खुलासा हुआ है।

प्रेम प्रसंग के चलते हत्या

पुलिस का दावा कि प्रेम प्रसंग के चलते हत्या हुई थी। गला रेतकर दो अलग अलग स्थानों पर शव फेंका गया था। आईजी डॉ राकेश कुमार सिंह देवीपाटन मंडल ने खुलासा किया । थाना फखरपुर इलाके मे 24 घंटे मे चार दर्दनाक हत्या हुई थी।

ईनाम दिया

एक सप्ताह मे हुई चार अज्ञात शवो की पहचान और तीन हत्यारे गिरफ्तार हुए । शासन ने घटना का अनावरण करने वाली टीम को दिया एक लाख रुपये जबकि पुलिस महानिरीक्षक ने पचास हजार और एसपी ने पच्चीस हजार रुपये का ईनाम दिया है।

बाईट आईजी राकेश कुमार सिंह

रिपोर्टर : कूँ दिवाकर सिंह

Related Articles

Back to top button