आजमगढ़ : बसपा नेता कलामुद्दीन की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार

आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र में बसपा नेता कलामुद्दीन की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र में बसपा नेता कलामुद्दीन की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद बरामद कर लिया है। एसपी का कहना है कि कलामुद्दीन के हत्या की साजिश दुबई से रची गयी थी।

ये भी पढ़ें – अजब गजब- ट्रेन के नीचे से रास्ता पार कर रही थी महिला फिर अचानक चल पड़ी ट्रेन….

आपको बता दें कि 15 फरवरी की शाम को कलामुद्दीन स्कॉर्पियो गाड़ी से घर जा रहे थे उसी दौरान कुछ बदमाशों द्वारा रास्ते में गाड़ी रुकवा कर गाली गलौज की गई और गाड़ी से उतारकर उनके ऊपर फायर कर दिया गया था जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी। हत्या के मामले में मृतक कलामुद्दीन के पुत्र फुरकान अहमद ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया था वहीं पुलिस ने हत्या में शामिल गांव के ही रिजवान अहमद और मोहम्मद कासिफ को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या मसरूर व अलीशेर ने दुबई में रहकर एक सोची समझी साजिश व प्लानिंग के तहत दो अज्ञात शूटरो व एक स्थानीय शूटर को हायर किया गया था। कलामुद्दीन एक अपराधी प्रवृत्ति छवि का व्यक्ति था और गांव में उसका आतंक भय था उनके भय के चलते अलीशेर व मसरूर जो दोनों सगे भाई हैं भागकर दुबई रहते हैं। गांव में जो विरोध करता था उसका यह काम तमाम कर देते थे। इसी परिपेक्ष में 1989 में जलालुद्दीन की हत्या कलामुद्दीन के आदमियों द्वारा की गई थी इसी के प्रतिशोध में 2012 में खुर्शीद की हत्या किया गया था जो कलामुद्दीन का सहयोगी था। जिससे नाराज होकर कलामुद्दीन 14 सितंबर 2020 को कामरान की निर्मम हत्या कराया था।

Report- Aman Gupta

Related Articles

Back to top button